Hindi Very Short Story - सांप और चीटियाँ - Ants and a Snake

Hindi Very Short Story - सांप और चीटियाँ - Ants and a Snake

Hindi Very Short Story : Hello dear readers, today I am telling you a Hindi very short story of ants and snake. This is in Hindi short story explaining the power of unity. This short story in Hindi with moral will give you a moral lesson for life. I hope you like this Hindi very short story

Hindi Very Short Story - सांप और चीटियाँ


Hindi Very Short Story



एक बार एक जंगल में एक विशाल सांप रहता था। ( Hindi very Short Story ) वह सांप पेड़ के एक बिल में रहता था। वह जंगल में रह रहे छोटे पशु पक्षी जैसे मेंढक गिलहरी पक्षियों के अंडे इत्यादि खाता था। जंगल के सारे पशु पक्षी उससे बहुत डरते थे। वह अपने से छोटे सभी जानवरों को खा लिया करता था। इसीलिए कोई उसके सामने जाने की हिम्मत नहीं करता।

ऐसे ही समय बीतता गया और वह सांप बड़ा और हट्टा कट्टा हो गया। अब वह सांप इतना बड़ा हो चुका था कि उसका पुराना बिल उसके लिए छोटा पड़ने लगा था। वह उस बिल में घुस ही नहीं पाता था। उसने अपने लिए एक नया बिल ढूंढने का सोचा। 

Read More:-

वह अपने लिए नए बिल की तलाश में निकल पड़ा। काफी ढूंढने के बाद उसे एक विशाल बरगद का पेड़ दिखा। उस बरगद के पेड़ में एक बड़ा सा बिल था। परंतु यहां दिक्कत ये थी कि यह बिल चीटियों का था। इस बिल में चीटियां रहती थी। सांप को वहां देख कर आसपास के सभी जानवर वहां से भाग गए। 

सांप ने चीटियों को कहा," तुम लोग यह बिल खाली कर दो, अब यहां मैं रहूंगा। " सांप की बातें सुनकर चीटियों को गुस्सा आ गया। चीटियों ने सांप से कहा," यह बिल हमारा है, हमने बड़ी मेहनत से से बनाया है हम इस बिल को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे और ना ही यह बिल तुम्हें देंगे। यहां बस हम चीटियां ही रहेंगे।" 

चीटियों की बात सुनकर सांप को भी गुस्सा आ गया। वह चीटियों को डराने धमकाने लगा। परंतु चीटियां बिल्कुल नहीं डरी। उल्टा उन्होंने अपनी साहस और एकता का परिचय दिया। 

Hindi Very Short Story



चीटियां उस सांप को चारों तरफ से घेर ली। ( Hindi very Short Story ) और सारी चीटियां मिलकर सांप को काटने लगी। सांप दर्द के मारे चिल्लाने लगा। आखिरकार सांप को हार माननी पड़ी। और वह वहां से भाग गया। फिर दोबारा कभी उस जंगल में वापस नहीं आया। आप चीटियों की वजह से वह जंगल के सभी जानवर उस सांप के डर से आजाद हो गए और खुशी-खुशी रहने लगे। 

सीख:-

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि अगर हम एक साथ रहे तो कोई हमें हरा नहीं सकता। एकता में बहुत ताकत होती है।


Moral of this Short Story with Moral:-

This story teaches us that if we are together no one can beat us. There is a lot of strength in unity.

Read More:-

Thank you so much for reading this Hindi very short story of ants and snake. I hope you liked this short story with moral. This Hindi very short story gives us a lesson that unity is so powerful. No one can beat us if we are united. Please do comment and share your thoughts if you like this Hindi short story with moral for kids.

Post a Comment

$(document).ready(function() {$('img#closed').click(function(){$('#bl_banner').hide(90);});});
–>